Thursday, 19 August 2021

संकट: किन देशों में मिलेगी अफगान नागरिकों को शरण, किन मुस्लिम देशों ने फेरा मुंह, जानें क्या होगा शरणार्थियों का भविष्य?

Details:-
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के घुसने के साथ अफरातफरी का माहौल है। तालिबान के सख्त कानूनों और सजाओं से बचने के लिए हजारों की संख्या में लोग दूसरे देशों में जाने के लिए सीमाओं और एयरपोर्ट पर इकट्ठा हो गए। कई लोग सैन्य विमानों के पीछे दौड़ते-भागते नजर आए। इस बीच जहां अफगानिस्तान में युद्ध में शामिल कई पश्चिमी देशों ने अपनी सेना की मदद करने वाले अफगानों को शरण देने की बात कही है, वहीं भारत ने भी वहां फंसे लोगों को शरण देने के साथ सुरक्षित निकालने की बात कही है।

अमर उजाला डॉट कॉम आपको बता रहा है कि अब तक भारत के अलावा कौन से देश अफगान नागरिकों की मदद के लिए आगे आए हैं और कौन से देशों ने मदद से इनकार कर दिया। सबसे अहम बात यह है कि शरणार्थियों को लेने से इनकार करने वाले ज्यादातर देश अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता का स्वागत कर चुके हैं या काबुल में आगे स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जता चुके हैं।